Home » 10th pass job vacancy CTS scheme » SUZUKI Motors Gujarat से निशुल्क आईटीआई करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

SUZUKI Motors Gujarat से निशुल्क आईटीआई करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

    दोस्तो पढ़ाई के साथ कमाई सिर्फ विदेशों में ही सुना होगा लेकिन भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के तहत अब ये हमारे देश मे भी मुमकिन है

    देश के हज़ारो बच्चें दशवीं क्लास के बाद आई टी आई (ITI) करने आई टी आई कॉलेज जाते हैं वहाँ फीस भरकर 1-2 साल ट्रेनिंग लेकर फिर कंपनी जॉइन कर कमाई शुरू करते है और इस तरह आगे कंपनी में अपने काम मे महारत हाशिल करने में 1-2 साल का और वक़्त लग जाता हैं 

    लेकिन  अब आपके पास  देश के शीर्ष कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स गुजरात मे निशुल्क  ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरिंग में 2 वर्ष की आई टी आई में एडमिशन लेने का मौका है जिसके तहत आपको 10000 महीना  छात्रवृत्ति रहना खाना कंपनी प्रोवाइड करेगी और सबसे महत्वपूर्ण आपको वर्ल्ड क्लास कार मैन्युफैक्चरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी 

    आप पढ़ाई के साथ साथ कंपनी के प्रोडक्शन लाइन पर काम करते हुए सीखेंगे 

    आई टी आई का सर्टिफिकेट आपको NCVT द्वारा एग्जाम क्वालिफाइड करने के बाद  प्रदान किया जाएगा 

    केवल और केवल इन्ही स्टेट्स के कैंडिडेट्स चाहिए 

    Rajasthan

    Maharashtra

    Chhattisgarh

    Himachal

    Madhya pradesh

    Gujarat ( मेहसाणा बेचाराजी जहाँ सुजुकी कार प्लांट है इस लोकेशन से 200 km दूर के कैंडिडेट्स होना चाहिए क्योंकि लोकल कैंडिडेट्स इस स्कीम से नही जॉइन कर सकते)

    Craftsman Training Scheme (CTS)

     ITI Trade: Automotive manufacturing

     कोर्स की अवधि: 2 वर्ष (4 सेमेस्टर)

     सर्टिफिकेशन: NCVT

     स्थान: मेहसाणा गुजरात

     सुविधा:

     1. नाश्ता और दोपहर का भोजन

     2. वर्दी (पाठ्यक्रम में दो बार)

     3. पुस्तकें (अध्ययन सामग्री)

    Provided renewal

    Staipand: 10000 रुपये मासिक

     Bonus: 800 रुपये (100% उपस्थिति) मासिक

     सेमेस्टर बोनस: 2400 रुपये (अधिकतम 3 अनुपस्थित)

     कोर्स पूरा करने का बोनस: 7200 रुपये (अधिकतम 24 अनुपस्थित)

    Eligibility

     1. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 20 वर्ष से अधिक की नहीं है।

     2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक।

    चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार को साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।

    तो दोस्तो अगर आप सुजुकी मोटर्स गुजरात से इस स्कीम के तहत आई टी आई करने के इच्छुक हैं तो बिना समय गवाएं  रजिस्ट्रेशन करें 

    CTS Online Registration Click here

    रिक्रूटमेंट टीम आपसे जल्द सम्पर्क करेगी 

    कृपया आपके काम का पोस्ट न हो तो प्लीज दिमाग पे थोड़ा सा दवाब डाल के ये सोचे ये आपके किस सम्बन्धी के काम का पोस्ट है उसे तुरंत फारवर्ड करे आपकी एक छोटी सी मदद किसी की ज़िंदगी सवांर सकती है 

    धन्यवाद

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top
    Join WhatsApp