Home » Apprentice Jobs » TATA Motors Lucknow Temporary Workmen Hiring 2021

TATA Motors Lucknow Temporary Workmen Hiring 2021

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Table of Contents

    TATA MOTORS LIMITED Lucknow

    टाटा मोटर्स वाहन विनिर्माण क्षेत्र में एक अग्रणी कम्पनी हैं TATA MOTORS LIMITED Lucknow प्लांट में बस /ट्रक  चेसिस विनिर्माण का कार्य होता है कम्पनी योग्य उम्मीदवारों से अपने कौशल विकास एवं बेहतर रोजगारपरकता के लिए अस्थायी कार्य स्कीम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित करती हैं।

    ITI Job in TATA Motors Lucknow

    Eligibility Conditions For a Temporary Job (अस्थयी कार्य हेतू पात्रता शर्तें)

    Age limit (आयु सीमा) 

    18 से 32 वर्ष के मध्य हो 1 जनवरी 2021 तक

    10वीं परीक्षा भारत के किसी भी राज्य/ CBSC/ ICSE बोर्ड से उत्तीर्ण हो।

    ITI/ NTC (अखिल भारतीय व्यासायिक परीक्षा) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो।

    ITI Trade

    Electrician, Fitter, Welder, Electrician (Power Distribution), Electronics, machinist,  Machinist Grandeur, Mechanic Motor Vehicle, Painter General, Turner, Mechanic Diesel Engine, Mechanic Auto Body Painting, COE- (फैब्रीकेशन फिटिंग एण्ड वेल्डिंग), COE- Structural Welder, COE- Tig & Mig Welding, COE- (ऑटोमोबाइल – डिजल), COE- (डेटिंग पेंटिंग एंड वेल्डिंग) ट्रेडों में से किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण हो। 

    अभ्यर्थी ने अप्रेंटिस पूर्ण कर ली हो तथा NAC Pass हो 

    अस्थायी कार्य अवधि 

    अस्थायी कार्य अवधि 180 दिन की होगी अवधि समाप्त होने पर नियुक्ति स्वतः निरस्त हो सकती हैं तथा यदि  इस अवधि में अभ्यार्थी का कार्य निष्पादन संतोषजनक पाया जाता है तो उसे पुनः समान अवधि हेतू 180 दिन के अन्तराल पर कम्पनी कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी 

    Salary

    13415/- Par Month + 500 Good Attendance Award + PF and ESI.

    Other Facilities

    Bus, Canteen, Uniform, safety shoes. 

    चयन प्रक्रिया एवं आवेदन कैसे करें 

    चयन प्रक्रिया तीन स्तरों में होगी

    1. लिखित परीक्षा

    2. इंटरव्यू (ऑनलाइन)

    3.मेडिकल जांच

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों नीचे दिए गए फार्म को 10 अप्रैल 2021 से पहले भर सकते हैं 

    1. उक्त अस्थायी कार्य, कम्पनी की अस्थायी आवश्यकताओं के अन्तर्गत है तथा कम्पनी के डायरेक्ट रोल में होगी। तथा इसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर  कम्पनी द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

    2. इस अस्थायी कार्य का कम्पनी के किसी भी प्रकार के स्थायी या अस्थायी कार्य/रिक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है 

    3. आवेदक ने कम्पनी में पहले किसी भी रूप में ट्रेनिंग/ कार्य न किया हो न ही पहले किसी भी रूप मे चयनित हुआ हो। और पिछले 90 दिनों के अंदर कम्पनी के किसी भी चयन प्रक्रिया में शामिल न हुआ हो। 

    4. आवेदक शारिरिक रूप से स्वस्थ हो तथा कम्पनी में किसी भी प्रकार का कार्य करने में सक्षम तथा इच्छुक  हो। 

    5. यह चयन भविष्य में सकने वाली अस्थायी आवश्यताओं हेतू प्रतीक्षा सूची बनाने के लिए किया जा रहा है

    मेडिकल जांच हेतू बुलाए जाने पर अपने साथ लाए जाने वाले दस्तावेज 

    10th Mark sheet, ITI Mark sheet and certificates, Apprentice Certificates and admit Card,  आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI, IDBI, HDFC, Axis, ICICI, kotak bank में से किसी एक में खाता हो। पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है।

    Apply Online

    Join ou on TelegramJOIN HERE
    Join ou on FacebookJOIN HERE

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top
    Join WhatsApp